POEM
WAY OF ENGINEERING
तुम आओगे , मैं जाऊंगा , यहि सिलसिला चलते जाएगा ।
तुझे चलना होगा मेरी राहों पे ,वो राह नही आसान होगा ।।
हर मोड़ पे असाइनमेंट का पहरा होगा , हर गली-गली में क्लास-टेस्ट।
हर नुक्कड़ पे ppt रहेगा , हर आंगन तेरा Lab होगा ।।
सबको complete तुझे करना होगा।
आंधी और तूफानों जैसा sem-exam आयेगा , तुझे डटकर सामना करना होगा।
तुम सेर हो धरती माता की तुझे हर घड़ी साबित करना होगा।।
सबको complete तुझे करना होगा।
सूनामी की लहरें जैसी End-sem जब आएगा , बस एक जगह बच जाएगा वो लाइब्रेरी कहलायेगा ।
तुझे छिपना होगा उस लाइब्रेरी में , तुझे पढ़ना होगा , तुझे बढ़ना होगा इस कॉलेज में ।।
सबको complete तुझे करना होगा।
नाग के बिष जैसा बैकलॉग होगा , ये बात तुझे समझना होगा ।
तुम्हें पास नही , टॉप करना है ये लक्ष्य तुझे अपनाना होगा।।
सबको complete तुझे करना होगा।
जब आएगी फाइनल ईयर , होगी excitement प्लेसमेंट का ।
अपनी काबिलयत और प्रतिभा का इम्तहान तुझे देना होगा ।
थोड़ी सी कठिनाई होगी, थोड़ी असफलता , थोड़ी निराशा का भी सामना करना होगा।।
सबको complete तुझे करना होगा।
वो दिन होगा जिन्दगी का सबसे लम्हा , जब ऑफर लेटर आएगा।
तेरी बोई हुई बीज से फल निकलकर आएगा ।।
सबको complete तुझे करना होगा।
रुकना मत थोडी सी खुसी लेकर, तुझे चाँद नहीं तारे तोड़ना होगा ।
तुझे बढ़ना है , तुझे बढ़ना होगा, इतिहास तुझे लिखना होगा ।।
सबको complete तुझे करना होगा।
लेखक:- सौरभ कुमार चौधरी
Wah kya baat h
ReplyDeleteThanks
Delete